क्या किसानों का इस्तेमाल किया जा रहा हैं?
-By Nidhi Jain किसान आंदोलन का आज 14वां दिन है। किसान संगठनों ने 8 दिसंबर यानी बीते दिन भारत बंद का ऐलान किया था। बहरहाल 26 नवंबर को किसान जब दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचे थे तो तब उन्होंने कहा था कि उनका आंदोलन राजनीति से दूर होगा व जब किसान सरकार से बात करने पहुंचे थे तो तब भी उनके साथ कोई राजनीतिक पार्टी नहीं थी लेकिन उसके बाद भारत बंद को बीस राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन दिया। कई पार्टियों, राजनेता, फिल्म कलाकार व खिलाड़ियों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया परन्तु यह पार्टियां किसानों की हितैषी हैं या फिर यह पार्टियां अपना अस्तित्व बचाने के लिए ऐसा कर रही हैं ? यह तो समय आने पर ही पता चलेगा। यह सब जो किया जा रहा है यह किसानों का समर्थन है या केवल भारत का विरोध? इसका धीरे-धीरे खुलासा तो हो ही जाएगा तथा भारत बंद का समर्थन करने वाली पार्टियों मे सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस थी। जिसमें मौजूदा लोकसभा में कांग्रेस के 51 सांसद हैं। समाजवादी पार्टी और एनएसपी के भी 5 सांसद हैं, इसके अलावा आम आदमी पार्टी का 1, बहुजन समाजवादी पार्टी के 10, शिरोमणि अकाली दल के 2 सांसद हैं लेकिन शिवसेना ...