आदिपुरुष फिल्म में सैफ के लुक पर लोग नाराज, कहा- धार्मिक भावनाओं को किया जा रहा आहात

 -निधि जैन

बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि बीते 8 महीने में 29 रिलीज हुई फिल्मों में से 26 या तो फ्लॉप हो गई है  या फिर डिजास्‍टर साबित हुई हैं। इन फिल्मों ने इतनी भी कमाई नहीं की है कि ये फिल्म की लागत को वसूल सकें। अब हालात ऐसे हो चुके है कि एक तरफ जहां फिल्‍म का टीज़र आता है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर #BoycottBollywood का ट्रेंड शुरू हो जाता है।

क्यों हो रहा है आदिपुरुष का विरोध

इसी कड़ी में अब ओम राउत निर्देशित फ़िल्म आदिपुरुष का नाम भी जुड़ गया है। फिल्म का टीज़र रिलीज़ होने के साथ ही, सोशल मीडिया पर यूज़र्स का गुस्सा शुरू हो गया है। बता दें कि इस फ़िल्म में सैफ़ अली खान रावण का किरदार निभा रहें है तो वहीं प्रभास राम और कृति सैनन सीता की भूमिका में नजर आ रहें है। गुस्साए लोग सैफ के रावण के लुक की निंदा कर रहे हैं। रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान को फिल्म में क्रोधित और काले रंग की पोशाक में दिखाया गया है। इसके अलावा टीज़र के एक दृश्य में वह ड्रैगन जैसे किसी विशालकाय जीव की सवारी करते भी नजर आ रहे हैं।
पौराणिक कथाओं में लंका को सोने की नगरी के रूप में बताया गया है, लेकिन इस फिल्म में रावण की नगरी को अंधेरे और भयाक्रांत करने वाली जगह का लुक दिया गया है, जिस पर लोग आपत्ति जता रहें है।

भाजपा के साथ-साथ विहिप ने भी उठाई आवाज

टि्वटर, फेसबुक, यूट्यूब और तमाम सोशल मीडिया पर लगातार होते विरोध के बाद बीजेपी प्रवक्ता अजय सेहरावत ने ट्वीट कर रावण के लुक की तुलना ऐतिहासिक किरदार अलाउद्दीन खिलजी से करते हुए सवाल उठाया है। जिसके बाद कई अन्य लोगों ने भी सैफ के रावण वाले लुक पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। भाजपा के अलावा विश्व हिंदू परिषद की नेता डॉ प्राची साध्वी ने भी सैफ के लुक की निंदा की है।
लोगों का मानना है कि, रावण एक ब्राह्मण होने के साथ-साथ ज्ञानी था, जिसने शिव तांडव की रचना की थी। उन्हें वेदों एवं ज्योतिष का ज्ञान था और जिस तरह फिल्म में सैफ अली खान ने रावण के किरदार को दर्शाया है यह उसके विपरीत है। सैफ के न ही माथे पर तिलक लगाया और न ही त्रिपुंड, जो पौराणिक चरित्रों के साथ खिलवाड़ है। रावण के लुक के साथ-साथ बजरंग बली हनुमान के लुक का भी विरोध किया जा रहा है। बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि, टीजर में हनुमान जी को चमड़े के बने हुए कपड़े पहने हुए दिखाया गया है जो आपत्तिजनक दृश्य है, यह धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। इसके आगे नेता ने कहा कि वह ओम राउत को पत्र लिखकर इस तरह के सीन हटाने के लिए कहेंगे और अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो तब कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वर्ष 2020 की यादें

कौन भरेगा 814 करोड़ का नुकसान?

अब कावासाकी से भी लड़ना है