पहले लादेन फिर जवाहिरी अब अगला Al-Qaeda का चीफ कौन ..?
-निधि जैन
Al-Qaeda Next Chief : अमेरिका द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में अल-कायदा का सरगना अयमान अल जवाहिरी मर गया है. जिसकी पुष्टि खुद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की है. उन्होंने बताया कि मेरे निर्देश के बाद ही शनिवार को, अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) ने अफगानिस्तान के काबुल में सफलतापूर्वक ड्रोन स्ट्राइक की.ओसामा, जवाहिरी ने रची थी 9/11 हमले की साजिश
जवाहिरी (Al Zawahiri) की मौत के बाद अब बड़ा सवाल ये उठ रहा हैं कि अब अगला Al-Qaeda का चीफ कौन होगा ..?
बता दें कि ओसामा बिन-लादेन (Osama Bin Laden) के मारे जाने के बाद मोस्ट वॉन्टेड आतंकी जवाहिरी को अल-कायदा का सरगना बनाया गया था. ओसामा बिन-लादेन को ‘यूएस नेवी सील्स’ ने 2 मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में एक अभियान में मार गिराया था.
गौरतलब है कि ओसामा और जवाहिरी दोनों ने मिलकर अमेरिका में 9/11 के हमलों की साजिश रची थी. जिसके बाद से ही अमेरिका उन दोनों को मारने के लिए तमाम कोशिश कर रहा था, लेकिन हर बार ये बच निकलते थे.
78 करोड़ का इनामी बन सकता हैं अल-कायदा का अगला चीफ
जवाहिरी की हत्या के बाद, आतंक के इस संगठन में जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है वो हैं सैफ अल अदेल (Saif al-Adel) का. इस संगठन के उत्तराधिकारियों की लिस्ट में अल अदेल का नाम सबसे ऊपर है, जो मूल रूप से मिस्र से संबंध रखता है.
बता दें कि अदेल भी अमेरिका के निशाने पर है. अमेरिका ने उस पर 10 मिलियन डॉलर यानी 78 करोड़ का इनाम रखा है. गौरतलब है कि लादेन की हत्या के बाद, अदेल ही आतंकी सेल का महत्वपूर्ण रणनीतिकार बना था. इसके अलावा अदेल, एफबीआई (FBI) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल सैफ अल-कायदा के मिलिट्री कमिटी का खास मेंबर है. इसी के साथ अदेल, लादेन और जवाहिरी का भी सबसे करीबी था.
1998 में हुए हमले का मास्टरमाइंड हैं अदेल
अदेल को लोग, ‘स्वॉर्ड ऑफ जस्टिस’ यानी ‘न्याय की तलवार’ के नाम से भी जानते है. बता दें कि अदेल, आतंकियों को मिलिट्री और इंटेलिजेंस की ट्रेनिंग देता है. इसे अलावा वह सैफ 1998 में अफ्रीका के दो देशों पर हुए हमले का भी मास्टरमाइंड है.