क्या होगा कोरोना का खात्मा
विश्व कोरोना से जंग लड़ रहा है। महामारी दुनिया में हाहाकार मचा रही है। मौत के आंकड़े रोजाना बढ़ते जा रहे हैं। संसार के कई शोधकर्ता हर रोज महामारी की काट खोजने के लिए हजारों प्रयास, उपचार व वैक्सीन पर तेज गति से शोध कर रहे है।
लेकिन अभी तक कोई भी दवा इस वायरस का खात्मा नहीं कर पाई है। लेकिन ब्रिटेन के शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्हें एक ऐसा प्रमाण मिला है जिससे कोविड-19 मरीजों को बचाया जा सकता है। वैज्ञानिकों का दावा है कि डेक्सामेथासोन नामक स्टेराइड के इस्तेमाल से गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मृत्यु दर में एक तिहाई तक की कमी आई है। जब 2,104 मरीजों को यह दवा दी गई तो उनकी तुलना साधारण तरीकों से इलाज करा रहे 4,321 मरीजों से की गई। तो पता चला की दवा के इस्तेमाल के बाद वेंटीलेटर के साथ उपचार करा रहे मरीजों की मृत्यु दर 35 फीसदी तक घट गई। और वहीं, जिन मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा था उनमें भी मृत्यु दर 20 प्रतिशत तक कम हो गयी है। मृत्यु दर कम करने में और ऑक्सीजन की मदद वाले मरीजों में साफ तौर पर इस दवा का फायदा देखा जा सकता है। इस दवा के काफी उत्साहजनक नतीजे अभी तक मिल रहे हैं। तो इसलिए मरीजों में डेक्सामेथासोन दवा का उपयोग हो सकता है। वैसे यह डेक्सामेथासोन दवा महंगी भी नहीं है तो दुनियाभर में जान बचाने के लिए इस दवा का प्रयोग किया जा सकता है।शोधकर्ताओं ने बताया कि जल्द ही इस दवा को लेकर एक रिसर्च पेपर भी प्रकाशित किया जा सकता है। वैसे तो अध्ययन की इस उपलब्धि को सकारात्मक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है परंतु यह देखना अभी बाकी है कि यह अन्य इंसानों पर ओर कितनी कारगर साबित होगी।
-निधि जैन