वायरस के धमाके से टेंशन में केंद्र सरकार!

 एक बार फिर कोरोना संक्रमितों के आकड़े प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जिसमें सबसे भयावह रूप महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। जहां केंद्र सरकार ने तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस मामलों पर चिंता जताई है। वहीं देश के जिन 10 जिलों में सबसे ज्‍यादा कोरोना का प्रकोप है, उनमें महाराष्‍ट्र के 8 जिले शामिल हैं।

हालांकि पिछले एक महीने के भीतर राज्‍य में सक्रिय कोविड मरीजों की संख्‍या दोगुने से भी ज्‍यादा हो गई है। केंद्र सरकार ने दिल्‍ली और उसके आसपास के इलाकों की भी ताकीद की है। केंद्र का कहना है कि गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में केस बढ़ रहे हैं व देशभर में इन दिनों कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है एंव एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि देश में कोरोना की एक और लहर ने दस्तक दे दी है। वहीं इसी बीच डॉक्टरों को कोरोना के नए लक्षणों ने भी डरा दिया है। कोरोना के मरीजों को आमतौर पर बुखार और सांस लेने में तकलीफ होती है, लेकिन मुंबई में डॉक्टरों को ऐसे मरीज़ भी मिले हैं जिनको आंत में ब्लॉकेज, पेट दर्द और डायरिया की शिकायत की है। खुद डॉक्टर इन लक्षणों को देख कर हैरान हैं। आलम तो यह है कि अब कोरोना अपना रूप बार-बार बदल रहा है और साल 2020 के मुकाबले यह वायरस अब अधिक खरनाक हो गया है। कोरोना के गंभीर मरीजों में किडनी पर भी वायरस का असर देखा जा रहा है।
हालांकि केवल ये भी नहीं है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है, कोविड़-19 से पीड़ित मरीजों के आकड़े भी अब जल्दी रफ्तार पकड़ रहे हैं। गौरतलब है कि अभी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संकट खत्म नहीं हुआ है इसलिए लोगों को एहतियातन बरतना बेहद जरूरी हैं।
-निधि जैन

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वर्ष 2020 की यादें

कौन भरेगा 814 करोड़ का नुकसान?

अब कावासाकी से भी लड़ना है