जासूस पाकिस्तानी कबूतर

 कोरोना महामारी के बीच भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू कश्मीर के कठुआ इलाके में इंडियन पाकिस्तान बॉडर के पास पाकिस्तानी प्रशिक्षित कबूतर पाया गया है। दरअसल इस कबूतर के पैर में कोडिंग वाली रिंग मिली है व रिंग में कुछ संदिग्ध नंबर लिखे पाए गए है। और कबूतर के पंखों पर लाल रंग के निशान हैं। जिससे इस कबूतर को जासूसी कबूतर माना जा रहा है।

हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब पाकिस्तान ने गैर कानूनी तरीके से किसी चीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की जासूसी करने की कोशिश की है। इससे पहले भी पाकिस्तान गुब्बारे, ड्रोन इत्यादि का इस्तेमाल जासूसी के लिए कर चुका हैं। परंतु उसकी सारी कोशिशें अब तक बेकार रही है। विश्व के बहुत सारे देश जासूसी के लिए कबूतरों का इस्तमाल करते है। क्योंकि कबूतर ही एक मात्र ऐसा पक्षी होता है जो हर हाल में अपने मालिक के पास लौट कर आता है।
कबूतर बाकी पक्षियों की तुलना में काफी समझदार और घरेलू होता है। व उसे प्रशिक्षण देना भी आसान होता है। इसलिए समाचार व पत्र के आदान -प्रदान के लिए कबूतर का प्रयोग खूब होता है। अर्थात पुलिस ने फिलहाल कबूतर को पकड़ लिया और पिंजरे में बंद कर दिया। व सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरु कर दी है।
-निधि जैन

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वर्ष 2020 की यादें

कौन भरेगा 814 करोड़ का नुकसान?

अब कावासाकी से भी लड़ना है