उद्योगपति पर गर्व
कोविड-19 देश में कहर बरसा रहा हैं। जिसके चलते देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने अपने पूरे साल का वेतन छोड़ने का निर्णय लिया था व उनके हाइड्रोकार्बन बिजनेस पर भी काफी बुरा असर पड़ा था।
परंतु इस संकट की घड़ी में भी एक से बढ़कर एक कारोबारी डील करने की वजह से एक बार फिर अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में आ गए हैं। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से कारोबार में आई वैश्विक सुस्ती से कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन रिलायंस जियो की वजह से वह एक बार फिर से अपने पुराने रुतबे की ओर वापस आ गए हैं। उन्हें करीब 14647 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ हैं। अब मुकेश अंबानी की कुल दौलत बढ़कर 4.13 लाख करोड़ रुपए हो गई हैं। कोरोना संकट में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की मार्केट कैप दूसरी बार 10 लाख करोड़ के पार पहुंच गई हैं। जो की भारत के लिए गर्व की बात हैं।-निधि जैन