अब हागिया सोफिया मस्जिद में तब्दील
तुर्की में एक म्यूजियम को मस्जिद में तब्दील किया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि तुर्की में राजसत्ता पर धर्म पूरी तरह से हावी हो चुका है। और ऐसी धर्मसत्ता सिर्फ तुर्की में ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों में भी देखी जाती है चाहें वह भारत देश ही क्यों ना हो।
हालही में लोगों ने जो बाबरी मस्जिद फैसले को लेकर व एनआरसी, सीएए को लेकर प्रदर्शन किया इससे यह साबित होता है कि भारत में भी राजसत्ता और धर्मसत्ता के गुठजोड़ के अच्छे खासे नमुने है। परंतु सरकार को इसके विरोध में जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने चाहिए वरना इसके कारण एक ना एक दिन हमारे देश की भी राजसत्ता और लोकतंत्र दोनों ही कमजोर हो जाएंगे।-निधि जैन