पानी पुरी एटीएम मशीन
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। लंबे समय के लॉकडाउन के कारण लोगों ने इस खाली वक्त का अलग अलग तरीके से सदुपयोग किया है। किसी ने इस वक्त में अपनी कमियों को उभारने पर काम किया है, तो किसी ने कुछ कर गुजर जाने का ठाना हैं।
इस लॉकडाउन में हर किसी ने कुछ ना कुछ नया, अनोखा या यूं कहें किसी अलग वस्तु का अनुभव तो जरूर ही लिया है। ऐसे ही एक शख्स ने अपनी मेहनत से लगन से गोलगप्पे एटीएम मशीन बनाई है जिसमें पैसे डालते ही गोलगप्पे तैयार हो जाएंगे। पानी पुरी, गोलपप्पा या कहें फुलके भारत के हर राज्यों में इसे कई अन्य नामों से जाना जाता है लेकिन देश के हर कोने में इसके शौकीन तो जरूर मिलेगा। कोविड-19 महामारी के कारण तीन महिने से भी ज्यादा समय तक अपने मनपसंद नाशते तथा फास्ट फूड का मजा नहीं उठाने के कारण लोगों में फास्ट फूड खाने की इच्छा अब प्रतिदिन उत्पन्न हो रही है। और अब जब लॉकडाउन में एटीएम पानी पुरी मशीन आई है तो सब लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं।एटीएम की तरह दिखने वाली पानी पुरी मशीन पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस और हाइजीनिक है व साथ में इस मशीन के सारे बटन भी सैनिटाइज है। जब कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ रहा है एवं लोगों को वायरस से बचाव के लिए काफी तरह की सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। तो ऐसे में यह मशीन यकीनन कारगार साबित होगी। व उम्मीद है कि यह मशीन लॉकडाउन में और उसके बाद भी पूरी तरह से हिट रहेगी।
-निधि जैन