लव, धोखा फिर धर्मांतरण
इस खुदगर्ज दुनिया में कुछ कोम्भ के भी दो रोल है, कुछ करते है उनमें सच्चा प्यार तो कुछ लव जिहाद के नाम पर ढ़ोंग करते हैं, वैसे हम मोहब्बत के खिलाफत नहीं कर रहें हैं और ना ही हिन्दु- मुस्लिम समुदाय की कोई बात कर रहें है, हम तो बस उन लोगों को आइना दिखाने की कोशिश कर रहें हैं जो अपने मतलब के लिए लड़कियों का खिलौने की तरह उपयोग करते है।
कानपुर में इन दिनों कथित लव जिहाद का मामला तूल पकड़ रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों की ओर से विरोध की आवाज अब तेज उठ रही है। धर्म परिवर्तन के पांच मामले सामने आने के बाद से ही आरोप लग रहे हैं कि, शहर में एक संगठित गिरोह सक्रिय हो गया है और उस गिरोह के सदस्य अपनी पहचान छिपाकर सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाते है व दूसरे धर्म की लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह कर लेते हैं। एंव इन संगीन आरोपों से पुलिस भी हैरान है। जिसके लिए अब इन मामले में आईजी ने एसआईटी का गठन किया है।गौरतलब यह है कि, कानपुर की मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों जैसे लाल कॉलोनी, सफेद कॉलोनी, मछरिया,जाजमऊ, सैयद नगर, छावनी जैसे कई ओर अन्य इलाकों में एक कथित गैंग सक्रिय बताया जा रहा है। दरअसल, कानपुर में शालिनी यादव से फिजा फातिमा बनी युवती का एक केस बहुत चर्चाओं में है जिसकी कहानी भी फैसल से फेसबुक के जरिए ही शुरू हुई थी। जिसमें शालिनी ने धर्म परिवर्तन कर फैसल से निकाह कर लिया है। और एसी ही शालिनी यादव समेत पांच लड़कियों के धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के मामले सामने आए हैं। बहरहाल, उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के बढ़ते मामलों को देखतें हुए अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सख्त रुख अपनाया है। सीएम योगी ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। योगी सरकार ने पुलिस और गृह विभाग के अफसरों से कहा है कि, जहां भी लड़कियों को धोखे में रखकर शादी करने और उसके बाद उन्हें प्रताड़ित करने के मामले सामने आए उन पर पुलिस की ओर से फौरन कार्रवाई की जाए ताकि इन तरह की घटनाओं को फौरन रोका जा सके और इसके लिए अब कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके। वैसे हाल ही में आए कानपुर में लव जिहाद के मामलों को लेकर वहां विरोध प्रदर्शन भी हुए है।
सांप्रदायिक माहौल को बिगड़ने से रोकने व महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही सीएम ने ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ताकि धर्म की आड़ में किसी भी महिलाओं पर अत्याचार न हों। पुलिस और गृह विभाग के अफसरों से कहा गया है कि जहां भी लड़कियों को प्रताड़ित करने के मामलों की जानकारी मिले उन पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करे क्योकि अब राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं तो इसीलिए इन घटनाओं को रोकने के लिए एक योजना भी तैयार की जा रही है। एंव अधिकारियों से कहा गया है कि वह इस मामलें के लिए एक रणनीति तैयार करें और देखें कि नए कानून की आवश्यकता है या नहीं और अगर सख़्त कानून की आवश्यकता होगी तो जल्द ही एक कानून भी बनाया जाएगा। वैसे यह एक सामाजिक मुद्दा है। जिसे रोकने के लिए सभी मामलों को गंभीरता से लेना होगा। व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी आवश्यकता है और इन मामलों में सरकार को कठोर होना ही होगा। व लव जिहाद से जुड़े मामलों की फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सुनवाई संभव है, क्योंकि इनमें से बहुत से मामले अदालतों में लंबित हैं। एंव इन मामले में आरोपियों को जमानत नहीं दी जानी चाहिए। बहरहाल, शालिनी यादव के परिवार समेत पांच लड़कियों के परिजनों ने बीते 24 अगस्त को आईजी रेंज से मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई थी।
उनके परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी लड़कियों का ब्रेनवॉश कर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया है। परिजनों का यह भी कहना है कि बच्चियों को पुलिस बरामद करे और उनका कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज करे। एंव सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि, जिन पांचों लड़कियों का ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराया गया है उन सभी के लड़के एक ही कॉलोनी के रहने वाले हैं व वह सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। वैसे पांचों युवक सामान्य परिवार के हैं परन्तु परिवार के बाकी सदस्य घरों से फरार हैं और सिर्फ महिलाएं ही घरों पर हैं। इन पांचो लड़कियों के परिजनों का यह भी आरोप है कि शहर में एक लव जिहाद गिरोह सक्रिय है। और यदि शहर भर के थानों से इस तरह के मामलों को निकलवाया जाए और इसकी जांच कराई जाए तो यकीनन एक बड़े गैंग का खुलासा हो सकता है। तथा वीएचपी, बजरंगदल और कथित लव जेहाद का शिकार हुई लड़कियों के परिजनों का यह भी आरोप है कि, जब धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का मामला प्रकाश में आता है तो स्थानीय थाने की पुलिस उदासीन रवैया अपना के इस तहर के मामलों को प्रेम प्रसंग बताकर कोई कार्रवाई नहीं करती है। परिजन थानों के चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं होता है। गौरतलब है कि, लव जिहाद के इतने मामले आने के बाद अब आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने लव जिहाद के आरोपों को गंभीरता से लिया है। और उन्होंने एसपी साउथ दीपक भूकर के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन भी किया है। एसआईटी को धर्म परिवर्तन करने वाली लड़कियों को बरामद करने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। व शहर में एक जो संगठित गिरोह सक्रिय होने की बात कहीं जा रही है, जो लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराता है। इसकी भी जांच अब एसआईटी करेगी। एंव धर्मांतरण से संबंधित सभी बिंदुओ की जांच ही एसआईटी को सौंपी दी गई है। बहरहाल, पड़ताल में पता चला है कि पनकी की दो बहनों से लड़कों ने पहचान छिपाकर ही दोस्ती की थी। परिजनों ने बताया कि इस घटना के संबंध में जब मैंने अपनी लड़कियों की सहेलियों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि लड़कों ने अपना नाम बदलकर और धार्मिक पहचान छिपाकर दोस्ती की थी और जब लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था तब उसके बाद उनका ब्रेनवॉश करके उनको अपनी असली पहचान बताई थी। आरोप है कि, बच्चियों पर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव डालने के बाद ही निकाह किया गया था।
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश का मैनचेस्टर कहा जाने वाला कानपुर इन दिनों लव जिहाद को लेकर चर्चा में है। बीते दिनों जनपद से आए मामलों को देखकर तो यही लगता है कि, फिजा फातिमा बन चुकी शालिनी यादव के बाद जिले में लव जिहाद की ओर परते खुलने लगी हैं कयोंकि देखते ही देखत वहां लव जिहाद के कई मामले सामने आए है। वैसे यूपी में तो लव जिहाद की घटनाएं बीच-बीच में आती ही रहती हैं लेकिन कानपुर के शालिनी यादव कांड के बाद से ही लव जिहाद के मामलों ने तूल पकड़ा है। शालिनी के परिजनों के आरोपों के बाद जिले में लव जिहाद की परतें खुलने लगी है। जिनमें लगभग एक ही कहानी है वहीं सभी मामलों में आरोपियों के संबंध किदवई नगर के जूही लाल कालोनी से बताए जा रहे हैं। इसके अलावा लड़कियों को शिकार बनाने का पैटर्न भी एक जैसा ही है, सभी लड़कियों को फंसाने के लिए तबसे चारा डाला गया जब वह नासमझ थीं, आरोपी तब संपंर्क में आए जब लड़कियों की आयु 15-16 साल थी, फिर लड़की के 18 साल होते ही उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया और फिर धर्मांतरण कर उसके साथ निकाह किया जाता है। लड़कियों के परिजनों ने किदवई नगर की जूही लाल कालोनी में लव जिहाद को बढ़ावा देने के लिए एक ट्रेनिंग सेंटर चलने और उसमें बाहर से फंडिंग का आरोप भी लगाया है। एंव परिजनों ने लड़कियों पर वशीकरण, तंत्रमंत्र करने का भी आरोप लगाया है। तथा हालही में बरामद हुई गोविंद नगर इलाके की रहने वाली 18 वर्षीय मुस्कान तिवारी के पास से ताबीज, चाय में डालकर पिलाने वाला कथित रूप से वशीकण पाउडर भी मिला है। वैसे पुलिस ने भी ट्रेंनिग कैंप, बाहर से फंडिंग जैसे आरोपों को इंकार नहीं करा है, और यही कारण है कि, इन्हें जांच के बिंदुओं में शामिल करके एसआईटी ने इंवेस्टीगेशन शुरू कर दी है जो कि इस समय आवश्यक भी है।
जो लोग लड़कियों को खिलौने की तरह इस्तेमाल करते हैं अपने फायदे के लिए व एक बार भी उन लड़कियों के बारे में नहीं सोचते, उनके परिवार के बारे में नहीं सोचते, कि क्या बीतेगी उन लोगों पर उन लोगों के परिवारों पर शायद उनका तो बस अपने पैसों, फायदे, मतलब से ही वास्ता होता है एंव सबसे ज्यादा गलती तो उन लड़कियों की है जो सब कुछ जानते हुए भी फरेब का शिकार हो जाती है।
-निधि जैन