डिसलाइक पर गुस्सा
अर्थव्यवस्था बेकार हो रहीं हैं बेरोज़गारी सीमापार हो रहीं हैं चीन की धमकियां लगातार बढ़ती जा रही है बाढ़ के तो हो ही रहें है डबल वार और जो यह प्रशन पूछे क्या वो गद्दार। गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने मन की बात करते हैं।
जो भी उनके मन में होता है, वो 30 से 31 मिनट के अंदर बोलने की कोशिश करते हैं लेकिन लगता है कि इस बार पीएम के मन की बात, ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आई है क्योकि तभी तो इस कार्यक्रम को इस बार इतना नापसंद किया जा रहा है कि यह पहली बार है जब पीएम की कोई वीडियो पर लाइक से ज़्यादा डिस्लाइक आए हैं।दरअसल, भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी, पीएमओ इंडिया और नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल में 29 अगस्त को मन की बात का जो वीडियो डाला गया था, उसमें उस वीडियो को 151k से अधिक लोगों ने डिसलाइक किया है और लाइक करने वाले लोगों की संख्या महज़ 64k ही है तथा गौर देने वाली बात यह है कि पीएमओ इंडिया ने तो कमेंट का ऑप्शन ही बंद करके रखा हुआ है, हालांकि इस चैनल में डाले सभी वीडियो का कमेंट का ऑप्शन बंद ही होता है। मगर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म यूट्यूब पर इस बार दर्शकों के रिएक्शन को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि यह लोगों को रास नहीं आया है और यही वजह है कि पीएम मोदी के मन की बात को यूट्यूब पर पसंद करने वाले लोगों की संख्या से अधिक संख्या नापसंद करने वाले लोगों की देखी गई है।
बहरहाल, इस बार पीएम ने अपने शो में त्यौहारों पर बात की, किसानों की तारीफ की, आत्मनिर्भर भारत बनाने का अपना सपना बताया, जिसमें खिलौना इंडस्ट्री को भी आगे बढ़ाने पर फोकस दिया, लोगों से आग्रह किया कि वह देसी नस्ल के कुत्तों को पालें, आर्मी में भी देसी नस्ल के कुत्तों को पालने पर ज़ोर दिया, आने वाले शिक्षक दिवस का भी ज़िक्र किया और सितंबर को पोषण माह बनाने की घोषणा भी की। वैसे पीएम मोदी शिक्षा के टॉपिक पर तो पहुंचे थे, लेकिन जिस मुद्दे पर इस वक्त देश में उथल-पुथल मची हुई है, उसे ज़रा भी टच नहीं किया यानी नीट और जेईई की परीक्षा के मुद्दे को और डिसलाइक के माध्यम से ज्यादातर लोगों ने इसी बात पर गुस्सा निकाला है तथा इसके अलावा लोग इस बात से भी दुखी हैं कि, पीएम ने बेरोजगारी, बाढ़, अर्थव्यवस्था के गिरने के मुद्दे पर भी कुछ नहीं कहा।
हालांकि लोगों की शिकायत है कि मन की बात की वीडियो पर डिसलाइक्स कम किए जा रहे हैं और कमेंट्स भी हटाए जा रहे हैं व कुछ लोगों ने यूट्यूब की एल्गोरिदम की बात भी की। एंव लोगों ने एसएससी एग्जाम के नतीजों में हो रही देरी पर भी गुस्सा दिखाया व बाकी सरकारी नौकरियों के एग्जाम्स के डिले होने पर भी एतराज जताया। गौरतलब है कि इस बार लोगों के अंदर सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है और सरकार को लेकर यह गुस्सा जिस भी तरह से निकल सके, सरकार के सामने आ सके, लोग वह तरीका अपना रहे हैं। लेकिन जो 24 घंटे के अंदर ही मन की बात को लेकर इस तरह का गुस्सा दिखाया गया, यह अपने आप में ही रिकॉर्ड तोड़ने वाला है।
-निधि जैन