चीन का दावा साल के अंत तक कोरोना की वैक्सीन

संपूर्ण विश्व कोविड़-19 के प्रकोप को झेल रहा है। व अपने अपने तरीके से कोरोना संकट से उभरने के प्रयास भी कर रहे है। दुनियाभर के कई देश कोरोना की वैक्सीन भी तैयार कर रहे है। इसी बीच चीन की राज्य परिषद ने घोषणा की है, कि इस साल के अंत तक कोविड-19 की वैक्सीन बाजारों में आ सकती है।
इस वैक्सीन को वुहान जैविक उत्पाद अनुसंधान संस्थान और बीजिंग जैविक उत्पाद अनुसंधान संस्थान साथ मिल कर बना रहे हैं। और दोनों ही संस्थाएं सरकार के स्वामित्व वाले फार्मास्युटिकल ग्रुप साइनोफार्मा से जुड़ी वी हैं।
क्लीनिकल परीक्षण को तीन चरणों में बांटा गया है। तीन चरण के पूरा होने के बाद यह वैक्सीन बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। चीन ने परीक्षण के पहले दो चरणों में 2000 से अधिक लोगों पर इस वैक्सीन को टेस्ट भी कर लिया है।
क्लीनिकल और मानव परीक्षण के दो चरण पूरा होने के बाद अब चीन तीसरे चरण की तैयारी में जुट गया है। चीन का दावा है, इस साल के अंत या फिर अगले साल की शुरुआत तक इस वैक्सीन की बिक्री शुरू हो जाएगी।
गौरतलब यह है, अब तक दुनियाभर के 100 से ज्यादा देश कोरोना की वैक्सीन बनाने के प्रयास कर चुके हैं। और चीन में ही कुल 5 बार इंसानों पर वैक्सीन के परीक्षण किये जा चुके हैं। परंतु कोई भी दवा कोरोना को मात देने में सफल नहीं हुई है।
-निधि जैन

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वर्ष 2020 की यादें

कौन भरेगा 814 करोड़ का नुकसान?

अब कावासाकी से भी लड़ना है