नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन
कोरोना महामारी को लेकर पूरे विश्व के निशाने पर आया चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन ने लद्दाख में अपनी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पैंगोंग लेक और गालवान घाटी में भारतीय सैनिकों की संख्या में बढ़ोतरी की है।
इन दोनों इलाकों में चीन ने भी दो हजार से ढाई हजार सैनिक तैनात किए हैं, साथ ही अस्थाई सुविधाएं भी बढ़ा रहा है। जिससे दोनों देशों के इलाकों में तनातनी का माहौल उत्पन्न हो रहा है। हालात को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को हाईलेवल मीटिंग की। जिसमें सीडीएस जनरल रावत के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए। अगर इस बार दोनों सेनाएं आमने-सामने हुईं तो 2017 के डोकलाम विवाद के बाद ये सबसे बड़ी जंग होगी।गौरतलब यह है कि, चीनी वायरस के कहर का एक ऐसा मंजर विश्व को देखने को मिला है कि पूरे संसार को लॉकडाउन की स्थिति में आना पड़ा। अब अगर लद्दाख में सैनिकों के बीच जंग हो गई तो भारत की स्थिति ओर खराब हो सकती है।
-निधि जैन