भारत में 10 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश

 विश्व को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना वायरस महामारी के कारण लोग त्रस्त हो चुके हैं। और अभी भी कोरोना का प्रकोप रोजाना बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण लोगों के काम धंधे ठप हैं, कमाने खाने के लाले पड़े हुए हैं। देश की अर्थव्यवस्था दिन प्रतिदिन नीचे गिरती जा रही है।

महामारी के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। और अब तो सरकार ने देश के कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन का फार्मूला भी लागू कर दिया है, जिसके मुताबिक हर हफ्ते शनिवार और रविवार बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। जिससे आम कारोबारियों को काफी नुकसान होगा क्योंकि देश की आधे से भी ज्यादा जनता शनिवार और रविवार को ही बाजार जाना पसंद करती है। और अगर उसी दिन ही बाजार बंद रहेंगे तो कारोबारियों का काफी नुकसान होगा।
वैसे भी कोविड-19 के प्रकोप के कारण छोटे कामगार, दुकानवालो इत्यादि को अभी तक काफी नुकसान हुआ है। परंतु अब इस संकट की घड़ी के बीच गूगल ने एक बेहद अहम कदम उठाया है। जिसके तहत भारत में अब गूगल ने दस अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 75,179 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। व गूगल के मुताबिक, यह अहम कदम निवेश गंतव्य के रूप में भारत के खुलेपन और आकर्षण को साफ-साफ दर्शाता है। एंव गूगल का यह भी कहना है, कि इस निवेश से भारत को डिजिटल इंडिया बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इरादों को इससे एक नई उचाई मिलेगी। बहरहाल, हालही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीइओ सुंदर पिचाई के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत हुई थी। जिसके दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी। जिसमें भारत के किसानों, युवाओं व उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति के उपयोग एंव नई कार्यसंस्कृति के बारे में भी बातचीत हुई जो कोविड़-19 के समय में उभर रही है।
उन चुनौतियों पर भी चर्चा की जो कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने खेल जैसे क्षेत्रों में ला दी हैं व डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बात की एवं अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई। गूगल के भारत में निवेश करने से यकीनन, भारत को तकनीक की दुनिया में एक नई उपलब्धि प्राप्त होगी। जिससे जल्द ही अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी।
-निधि जैन

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वर्ष 2020 की यादें

कौन भरेगा 814 करोड़ का नुकसान?

अब कावासाकी से भी लड़ना है