अब भी रिकार्ड हो सकती हैं कॉल

 -निधि जैन

प्ले स्टोर की नीतियों में गूगल द्वारा बदलाव करने के बावजूद भी कॉल रिकॉर्डिंग की जा सकती है। हालांकि गूगल ने, यूजर्स की प्राइवेसी बनाए रखने की दलील देकर, इस पर चिंता जताई थी कि कॉल रिकॉर्डिंग से यूजर्स की प्राइवेसी खत्म होने का डर रहता है तथा इसका गलत उपयोग भी किया जा सकता है। इसलिए गूगल ने पिछले महीने, सभी थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग एप्स को प्ले स्टोर से बैन करने की घोषणा की थी जिसके बाद उसने ये नियम 11 मई 2022 से लागू भी कर दिया है।
बहरहाल, अगर आप अपने ऐन्डरोईड़ मोबाईल फोन में कॉल रिकॉर्डिंग एप्प का प्रयोग करते हैं, तो अब आप इनका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। नई पॉलिसी के मुताबिक, अब इन एप्स को गूगल की ऐपीआई एक्सेसिबिलिटी नहीं मिलेगी और अब ये एप्स ऐन्डरोईड़ फोन में काम नहीं करेंगे।
लेकिन, गौरतलब है कि ये रोक सिर्फ थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग एप्स पर ही है। ये वो एप्स होते हैं, जो फोन के साथ पहले से इन्स्टॉल करके नहीं दिए जाते, जिन्हें प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जाता है पर अगर आपके फोन में पहले से ही कोई मौजूद एवं इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग एप्प है तो आप अभी भी उसका प्रयोग कर सकते है और आजकल, ऐन्डरोईड़ प्लेटफॉर्म पर चलने वाले ज्यादातर स्मार्ट मोबाईल फोन में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर दिया ही जाता है तो इसलिए इन पर गूगल के इस नए फैसले का कोई असर नहीं पड़ेगा तो आप अब भी अपने मोबाईल फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वर्ष 2020 की यादें

कौन भरेगा 814 करोड़ का नुकसान?

अब कावासाकी से भी लड़ना है