द कश्मीर फ़ाइल्स फिल्म को लेकर इतनी चर्चा क्यों?

 फ़िल्म 'द कश्मीर फ़ाइल्स' का नाम ही पूरी फ़िल्म की कहानी को बयां कर देता है। सोशल मीडिया, राजनीतिक गलियारों, फ़िल्म और मनोरंजन इंडस्ट्री और यहां तक कि हमारे-आपके घरों में भी इस फ़िल्म का नाम कई दिनों से लिया जा रहा है।

कश्मीरी पंडितों के कश्मीर से पलायन पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की यह फ़िल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज़ हुई है। कई थियेटरों में तो अभी तक यह फ़िल्म हाउसफ़ुल चल रही है। देश के चार राज्यों ने तो फ़िल्म को टैक्स-फ्री घोषित कर दिया है। संयोग से ये चारों राज्य (हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात) बीजेपी शासित हैं। फ़िल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल हैं।
शुरूआत से ही इस फिल्म को कई चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है। 'द कश्मीर फ़ाइल्स' की रिलीज़ से पहले आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज़ हुई थी। जो 'द कश्मीर फ़ाइल्स' के लिए चुनौती मानी जा रही थी। दूसरी चुनौती साउथ के सुपरस्टार प्रभाष की फ़िल्म राधे-श्याम थी। ये भी 'द कश्मीर फ़ाइल्स' के साथ ही रिलीज़ हुई है लेकिन बड़ी फ़िल्मों से टक्कर के बावजूद भी 'द कश्मीर फ़ाइल्स' फ़िल्म ने करोड़ों रुपये का कारोबार कर लिया है।
रिलीज के पहले दिन से ही 'द कश्मीर फ़ाइल्स' को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली थी, उसके बाद सिनेमा जगत से जुड़े कारोबारियों ने इस फ़िल्म से बड़ी उम्मीदें लगा ली थी। इस बीच, फ़िल्म के विषय को लेकर विवाद भी शुरू हो गया। कश्मीर में 1990 में निशाने पर थे पंडित, डर से शुरू हुआ था पलायन, पूरी फिल्म इसी पर आधारित है और वहां जिस तरह से कशमीरी पंडितों के साथ दुर्व्यवहार हुआ था उन सब दर्शयों को इस फिल्म में दिखाया गया है। कुछ दर्शकों ने फ़िल्म को लेकर विवेक अग्निहोत्री की तारीफ़ की तो वहीं कुछ लोगों ने इसे राजनीति से दूर रखने की भी अपील की।
फ़िल्म को लेकर एक विवाद तब शुरू हुआ जब कॉमेडी शो के होस्ट कपिल शर्मा पर आरोप लगे कि उन्होंने 'द कश्मीर फ़ाइल्स' को अपने शो पर प्रमोट करने से मना कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया कि कपिल घबरा गए हैं और इसलिए उन्होंने फ़िल्म को प्रमोट करने से मना कर दिया। हालांकि इसके बाद कपिल शर्मा की ओर से भी जवाब दिया गया। उन्होंने एक यूर्जर के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा, "यह सच नहीं है।" इसी ट्वीट पर एक कमेंट में कपिल शर्मा से पूछा गया कि क्या वे विवेक अग्निहोत्री को अपने शो पर आने का न्योता देंगे? जिसका जवाब कपिल शर्मा ने तो नहीं दिया लेकिन विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, नहीं। इसके बाद कपिल शर्मा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया।
खेल जगत से लेकर नेता व फिल्मी सितारों ने इस फिल्म पर समालोचना कर अपने विचार व्यक्त किये है। हालांकि इस फिल्म के साथ ही गुजरात दंगों की भी चर्चा शुरू हो गयी है। अभिनेता और फ़िल्म समीक्षक केआरके ने ट्वीट किया और कहा, 'विवेक अग्निहोत्री निश्चित तौर पर अब अगली फ़िल्म गोधरा पर बनाएंगे' और दिखाएं कि आख़िर हकिकत मे वहां हुआ क्या था। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर लोग दो गुट में बट गए है, कुछ लोगों ने फ़िल्म को सच्चाई बयान करने वाली बताया है तो कुछ लोग इसी बहाने गोधरा और अयोध्या जैसे मुद्दों को उठा रहे हैं। बीजेपी के ज़्यादातर नेताओं ने फ़िल्म को शानदार बताया है और लोगों से इसे देखने की अपील की है।
कश्मीर में हुए नरसंहार के पीड़ितों का दर्द बयां करने वाली इस फिल्म को मूवी रेटिंग साइट आईएमडीबी ने 10 में से 10 स्टार दिए हैं। समालोचना के बीच 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक पत्र साझा किया है। यह पत्र उन्होंने 8 जनवरी, 1981 को न्यूयार्क में रहने वाले कश्मीरी पंडित डाक्टर एन मित्रा को लिखा था। दरअसल डा मित्रा ने कश्मीर में रह रही अपनी भतीजी के अचानक लापता हो जाने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चिट्ठी लिखी थी। जिसके जवाब में इंदिरा गांधी ने उन्हें पत्र भेजा था। फ‍िल्‍म डायरेक्‍टर ने इंदिरा गांधी के इसी पत्र का स्क्रीन शाट ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय राहुल गांधी जी, आपकी दादी की राय अलग थी। हालांकि, हर वक्त हमलावर रहने वाली कांग्रेस के तमाम नेता, राहुल गांधी, सोनिया या प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से अब तक कोई टिप्पणी नहीं आई है लेकिन उनकी चुप्‍पी पर भी सियासत शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि बालीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के बहाने एक बार फ‍िर कश्‍मीर पंडितों का मामला सुर्खियों में है। अब यह मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। फ‍िल्‍म में अनुच्‍छेद 370 का और कांग्रेस का जिक्र होने से इसमें सियासी दखल बड़ता जा रहा है।
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी यह फिल्म रोचाना शानदार कमाई कर रही हैं। फिल्म को देखने के लिए रोजाना दर्शकों की भीड़, सिनेमाघरों में पहुंच रही है। वहीं इन सबके बीच कुछ राजनेता फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को अपने यहां की जनता को अपने खर्च पर या फिर फ्री में भी दिखा रहे हैं। ऐसे में दर्शकों के लिए फिल्म को टैक्स फ्री करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया रखी, उन्होंने कहा- टैक्स फ्री की जगह फिल्म को यूट्यूबर पर ड़ाल दो, सब लोग फ्री में खुद ही देख लेंगे। जिसके बाद से ही भाजपा समर्थक ने उनके घर के बाद काफी देर तक प्रदर्शन किया और उनके घर के गेट को भी भगवा रंग से रंग दिया। जिस पर सियासत ओर तेज हो गई है।
जम्‍मू-कश्‍मीर में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और जिहादियों की ओर से उन पर हुए अत्याचारों पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देश में जबरदस्त धूम मचा रही है। जिसकी वजह से इस पर सियासत होना भी आम है लेकिन सवाल ये है कि जब हकीकत में कश्मीरी पंडितों के साथ दुर्व्यवहार हुआ था तो आखिर क्यों इस पर आरोप-प्रतायारोप लगाये जा रहें है।
- निधि जैन 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वर्ष 2020 की यादें

कौन भरेगा 814 करोड़ का नुकसान?

अब कावासाकी से भी लड़ना है