राजस्थान कांग्रेस का यह कैसा विरोध?
एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली में जहां कांग्रेस पार्टी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का विरोध बढ़-चढ़कर कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार विधायकों के लिए आलीशान फ्लैट्स बनवा रही है। आखिरकार यह कैसा विरोध है? जयपुर के ज्योतिनगर में विधानसभा के पास 160 फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है व कंस्ट्रक्शन की शुरुआत वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच 20 मई को हो गई है। 160 लग्जरी फ्लैट्स के निर्माण का जिम्मा राजस्थान हाउजिंग बोर्ड यानी आरएचबी को दिया गया है एंव 160 फ्लैट्स के निर्माण पर 266 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान हैं। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने इस प्रॉजेक्ट को ऐसे समय पर शुरू किया है, जब कांग्रेस पार्टी दिल्ली में सेट्रल विस्टा प्रॉजेक्ट का विरोध कर रही है, जिसमें नई संसद का निर्माण भी शामिल है। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने महामारी के बीच इस प्रॉजेक्ट का विरोध किया है तो राजस्थान में बनने जा रहे फ्लैट के खिलाफ मोर्चा क्यों नहीं निकाला।
- निधि जैन