लॉकअप और कंगना का है पुराना नाता

 क्वीन ऑफ टेलीविज़न कंटेंट एकता कपूर ने हाल ही में एक नया शो 'लॉकअप- बैडास जेल...अत्याचारी खेल' बनाया है जिसे होस्ट कर रही हैं बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत। ये कंगना रनौत का डिजिटल डेब्यू भी है। शो के कंटेस्टेंट का चुनाव खुद कंगना रनौत ने ही किया है।

ओटीटी पर ये पहला ऐसा शो है जो रिलीज़ होने से पहले ही बहुत ज़्यादा विवादों और सुर्ख़ियों में बना हुआ था। रिलीज़ होने के बाद तो अब इसकी प्रमुखता रोजाना बढ़ती ही जा रही है, जिसकी मुख्य वजह है शो का फ़ॉर्मेट और उसके कंटेस्टेंट। शो में अधिकतर ऐसे प्रतियोगी हैं, जिनका विवादों के साथ बहुत गहरा रिश्ता रहा है। जिसके कारण इस शो का विवादों से ओर घहरा संबंध बनता जा रहा है।
'लॉकअप' नामक इस शो के सभी प्रतियोगियों को लॉकअप में 72 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा व उन्हें बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना होगा और तक़रीबन हर कदम पर टास्क दिए जाएंगे। वहीं कंगना रनौत, जेलर की भूमिका निभाएगी। ऑडियंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को वोट भी कर सकते है, लेकिन 50 फ़ीसदी वोटिंग पावर कंगना के पास ही होगी।
शो में आगे बढ़ने के लिए कंटेस्टेंट्स को अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज़ खोलने होंगे। ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर प्रसारित होने वाले इस शो के कंटेस्टेंट्स की क्रियाओं को दर्शक, 'बिग बॉस' की तरह ही 24 घंटे लाइव देख सकते हैं।
इस शो में बहुचर्चित मॉडल पूनम पांडेय, अभिनेत्री निशा रावल, जिन्होंने पिछले साल अपने पति और सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के ऐक्टर करण पर मारपीट के आरोप लगाए थे, वो है। स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूकी, कुश्ती चैंपियन बबीता फोगाट भी है, जिन्होंने वर्ष 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला कुश्ती में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता था।
ऑल्ट बालाजी को एक बड़े शो की काफी लंबे समय से प्रतीक्षा थी क्योंकि उनके पास बहुत कम ऐसे शो हैं जिनके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म को याद किया जाता है। ऑल्ट बालाजी कुछ नया नहीं दिखा रहा है। उनका टारगेट ज्यादातर युवाओं ऑड़ियन्स पर ही होता है। उनके अधिकतम शो परिवार के साथ देखने वाले होते ही नहीं हैं।
हालांकि ओटीटी में हिट या फेल का मापदंड नहीं होता है। या तो सब कुछ हिट है या सब कुछ ही फ्लॉप है। ना ही बॉक्स आफिस होता है और ना ही टीआरपी की रेटिंग इसलिए इन शो की प्रसिद्धि का पता नहीं चल सकता है।
गौरतलब है कि इस शो की घोषणा के दौरान कंगना रनौत ने कहा था कि उनके ऊपर बीते दो वर्षों में कई एफ़आईआर दर्ज हो चुकी हैं और इस दौरान उनकों पुलिस थाने के कई चक्कर भी लगाने पड़े है व शुरुआत में ही एकता ने कह दिया था कि शो के कंटेंट को लेकर वो ज़िम्मेदार नहीं हैं लेकिन उन्हें यकीन है कि इस शो को लेकर उनके ऊपर कई एफ़आईआर होंगी और जैसे अब ये शो विवादों की तरफ बढ़ता जा रहा है, उससे तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि इस शो के चलते एकता और कंगना की मुश्किलें बढ़ेगी या नहीं।
वैसे तो अभी तक इस शो ने काफी लोकप्रियता हासिल की है एवं दर्शकों को इस शो का फॉरमेट बहुत पसंद आ रहा है और रोजाना इस शो की प्रसिद्धि बढ़ती जा रही है।
- निधि जैन

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वर्ष 2020 की यादें

कौन भरेगा 814 करोड़ का नुकसान?

अब कावासाकी से भी लड़ना है