जनता पर महंगाई की मार!
आम आदमी पर महंगाई की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोग अब धीरे-धीरे कोरोना महामारी से आई तंगी से उबर ही रहें थे कि अब पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद सीएनजी और पीएनजी गैस के दामों में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली व पड़ोसी शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और अन्य में संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। जिसका असर लोगों के घर के बजट पर पड़ रहा है।
कीमतों में वृद्धि के बाद, दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 59.01 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि पीएनजी को 36.61 रुपये प्रति मानक क्यूबिक मीटर (एससीएम) पर बेचा जाएगा।सरकार जब विपक्ष में होती है तो महंगाई पर बड़े सवाल उठाती है और जब सत्ता में आती है तो उसका जिम्मेदार विपक्ष को बताती है पर विडंबना यह है कि आखिर कब तक आम आदमी सहेंगा मंहगाई की मार।
- निधि जैन