अभी भी लड़ना होगा कोरोना से
बीते दिसंबर में चीन के वुहान शहर में तबाही की शुरुआत करने के बाद कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया के साथ भारत की तस्वीर और तकदीर बदलने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिससे बेशक़ हर तबके के लोग प्रभावित हुए है। हालांकि भारत ने कोविड़-19 महामारी को करारा जवाब दिया और आज दुनिया के कई विकसित देशों की तुलना में हमारा देश इस विनाशकारी वायरस का बहुत अच्छी तरह मुकाबला कर रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की एकजूट जनता ने एक महामारी को फैलने से काफी हद तक सफलतापूर्वक रोका है लेकिन कोरोना को रोकना इतना आसान भी नहीं है। लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में सिमट गए, यातायात के साधनों के साथ ही आर्थिक गतिविधियों के पहिये रुक गए, लोगों की जिंदगी एक जगह थम गई और देश के हिस्से कोरोनो वायरस के असर के आधार पर रेड, यलो और ग्रीन झोन्स में विभाजित हो गए परन्तु ऐसे समय में संयम रखने में ही सावधानी है।