सैलरी 15 करोड़

कोविड-19 महामारी के असर से देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी भी अस्पर्शनीय नहीं है। अंबानी ने अपने पूरे साल का वेतन छोड़ने का निर्णय लिया है। 11 साल से अंबानी की सैलरी 15 करोड़ रुपये बनी हुई है।
अंबानी के अलावा कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कार्यकारी निर्देशक सहित निदेशक मंडल ने भी अपनी सैलरी में 30 से 50 फीसदी तक की कटौती के लिए रजामंदी दे दी है। यही नहीं कर्मचारियों को मिलने वाले सालाना कैश बोनस और अन्य परफॉर्मेंस आधारित इंसेंटिव भी रोक दिए गए हैं। कंपनी की ओर से कहा गया है, कि रिफाइंड प्रोडक्टों और पेट्रोकेमिकल्स की मांग में गिरावट आई है। इसके चलते हाइड्रोकार्बन बिजनेस पर काफी बुरा असर हुआ है। इसने लागत में कटौती करने को लेकर दबाव बनाया है।
इसे देखते हुए सभी मोर्चों पर लागत में कटौती का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही जिन कर्मचारियों का पैकेज 15 लाख रुपये से कम है। उनके वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी लेकिन इसके ऊपर की आय वालों के वेतन में 10 फ़ीसदी की कटौती होगी। अंबानी ने कहा कि यह मौका कारोबार को एक बार फिर से पुनर्गठित करने का हैं।
-निधि जैन

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वर्ष 2020 की यादें

कौन भरेगा 814 करोड़ का नुकसान?

अब कावासाकी से भी लड़ना है