कोरोना को पत्नी का दर्जा
जहां विश्व कोविड-19 महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है। व लोग इस जानलेवा वायरस से बचाव के तरीके अपना रहे हैं। वहीं कई लोग इस वायरस को लेकर ऐसे लापरवाह है, कि यह जानलेवा वायरस नहीं कोई मजाक हो। यह वायरस दुनियाभर में तांडव मचा रहा है व लाशों की कतारें बिछा रहा है।
संक्रमितों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। परंतु कई लोग इसे सीरियसली नहीं ले रहे है। इंडोनेशिया के सीनियर नेता, कोऑर्डिनेटिंग लीगल, पॉलिटिकल एंड सिक्युरिटी अफेयर्स मिनिस्टर महफूद ने यूट्यूब पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्रोग्राम के दौरान कोरोना पर विवादित बयान देकर हड़कंप मचा दिया है। नेताजी ने सबके सामने कोरोना को पत्नी का दर्जा दे दिया और कहा कि यह शख्स की जिंदगी में पत्नी की तरह जगह बना चुका है। व कहा कि आप चाहें या ना चाहें, आपको इसके साथ जीना पड़ेगा। मंत्रीजी ने आगे कहा कि अब हमें कोरोना को अपनी पत्नी समझ उसके साथ जीना सीखना होगा। क्यूंकि यह वायरस हमें छोड़कर कहीं जाने वाला नहीं है।
जाहिर सी बात है 63 साल के ये नेताजी युवाओं के बीच कूल बनने की कोशिश कर रहे थे। परन्तु मामला इन पर ही पूरा उल्टा पड़ गया। जैसे ही ये बयान चर्चा में आया, लोगों की भवें तन गई। सभी अब नेताजी से माफ़ी मांगने के लिए दवाब बना रहे हैं। इंडोनेशिया की महिला राइट्स की हेड ने भी इसे लेकर मामला दर्ज करवाने और नेताजी को अरेस्ट करने की बात भी कही। कोरोना जैसी गंभीर महामारी पर मजाक करना नेताजी को काफी भारी पड़ गया है। हालांकि, अभी तक उन्होंने इस मामले को लेकर कोई सफाई नहीं दी है।
-निधि जैन