कौन कहता है, बेटे विदा नहीं होते...?

कोरोना महामारी के बीच देश एक ओर संकट से जूंज रहा हैं। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए हमले को अंजाम दिया है।
जिसमें हमारे देश के कई जवान शहीद हो गए। इससे पहले 2 मई को हदंवाडा में हुए एक आतंकी हमले में भी सेना के कई जवान शहीद हो गए थे। लेकिन देश बेगुनाहों को बचाने के लिए दिया गया यह बलिदान कभी नहीं भूलेंगा। इस मुश्किल वक्त में पूरा देश अपने वीर जवानों व उनके परिवारों के साथ खड़ा है।
और कौन कहता है, बेटे विदा नहीं होते...? जब बेटे विदा होते है तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं।
शहीदों को नमन
-निधि जैन

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वर्ष 2020 की यादें

कौन भरेगा 814 करोड़ का नुकसान?

अब कावासाकी से भी लड़ना है