पाक नहीं सुधरेगा
-By Nidhi Jain
रामजन्मभूमि के इतिहास को सिद्ध करने के लिए जितनी लंबी लड़ाई कोर्ट में राम मंदिर को लेकर लड़ी गई है, शायद ही ऐसी कोई ओर लंबी लड़ाई कोर्ट में लड़ी गई होगी। जिसमें इतने वर्ष लगें हो। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सालों से काफी विवाद चल रहा था, लेकिन अब इस वर्ष इस बात पर मुहर लग चुकी है कि, अयोध्या में अब राम मंदिर ही बनेगा। जिसका नया स्वरूप भी आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले पांच अगस्त को राम मंदिर की अयोध्या में आधारशिला रखेंगे, जिसके बाद से ही मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।
लेकिन, अब राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले ही पाकिस्तान की नापाक साज़िशों का खुलासा खुफिया एजेंसी रॉ ने कर दिया है। रॉ के मुताबिक पाकिस्तान पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन में खलल डालने की साजिश रच रहा है। व आंतकी 15 अगस्त को भी दिल्ली में हमला करने की फिराक में है। पाकिस्तानी आतंकी भूमि पूजन से पहले या उसी दिन हमला करने की फिराक में है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने इस बार हमले के लिए जैश और लश्कर के आतंकियों को अफगानिस्तान में ट्रेनिंग भी दिलाई है। जिनको 3 से 5 गुटों में भारत भेजने की भी साजिश रची जा रही है। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में भूमि पूजन करेंगे और यर वही तारीख है जब पिछले साल इसी तारीख को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था। व घाटी में भी लगतार आतंकी के सफाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। एंव तिलमिलाहट में वह अब इसी मौके पर बदला लेने की फिराक में है। वैसे भी इसके ठीक दस दिन बाद स्वतंत्रता दिवस भी है, तो ऐसे में पाकिस्तान की मंशा साफ़ है कि वह अपने आतंकी संगठनों द्वारा भारत के अलग-अलग जगहों पर ऐसे हमलों को अंजाम दें ताकि यह भारत के अंदरूनी हमले लगे। बहरहाल, यह बात सुनते ही केंद्र सरकार ने यूपी सरकार को अलर्ट कर दिया गया है। व खुफिया इनपुट के बाद राम नगरी की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एंव बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड लगातार पूरे शहर की चेकिंग भी कर रहे हैं। राम मंदिर की कार्यशाला सहित प्रवेश मार्गों पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है ताकि कुछ भी अनहोनी होने से पहले पुलिस को जानकारी मिल सकें। परंतु मोदी सरकार इस बार पाकिस्तान की कोई भी मंशा पूरी नहीं होने देगी।